भाकृअप पुरस्‍कार-2021
भाकृअप पुरस्‍कार-2021

कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग, भारत सरकार, नई दिल्‍ली के तहत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा कृषि में उत्‍कृष्‍टता के लिए निम्‍नलिखित राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार की घोषणा की जाती है।

1: कृषि संस्‍थानों की उत्‍कृष्‍टता के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार :

1.1 सरदार पटेल उत्‍कृष्‍ट भाकृअप संस्‍थान पुरस्‍कार, 2021: भाकृअनुप संस्‍थानों, भाकृअनुप के मानद विश्‍वविद्यालयों, केंद्रीय कृषि विश्‍वविद्यालयों तथा राज्‍य कृषि विश्‍वविद्यालयों के उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन को मान्‍यता प्रदान करने हेतु रू. 10.00 लाख प्रत्‍येक के तीन पुरस्‍कार, एक प्रशस्ति पत्र तथा एक बैज (प्‍लैक) दिया जाएगा। इनमें से दो पुरस्‍कार भाकृअप के दो संस्‍थानों/एनआरसी/परियोजना निदेशालयों/राष्‍ट्रीय ब्‍यूरो (एक बड़े और एक छोटे संस्‍थान, प्रत्‍येक को एक) तथा एक पुरस्‍कार राज्‍य कृषि विश्‍वविद्यालय/मानद विश्‍वविद्यालय/केंद्रीय कृषि विश्‍वविद्यालयों को दिया जाएगा। सभी आवेदन निर्धारित प्रपत्र में प्रस्‍तुत किए जाने चाहिए, विधिवत रूप से अधिप्रमाणित किए जाने चाहिए तथा सक्षम प्राधिकारी द्वारा अग्र‍ेषित किए जाने चाहिए। निदेशक/कुलपति द्वारा दावा की गई उपलब्धियों के उपयुक्‍त दस्‍तावेजी प्रमाण के साथ स्‍व-नामांकन भी स्वीकृत किए जाएंगे। 

दिशानिर्देश और प्रपत्र डाउनलोड करें

1.2 चौ. देवी लाल उत्‍कृष्‍ट अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना पुरस्‍कार, 2021: एआईसीआरपी तथा इसके सहयोगी केंद्रों के उत्‍कृष्‍ट कार्य प्रदर्शन को मान्‍यता देने और संपर्क एवं अनुसंधान परिणामों तथा इसके प्रभाव की दृष्टि से उत्‍कृष्‍ट कार्य प्रदर्शन के लिए प्रोत्‍साहन देने हेतु चयनित एआईसीआरपी को रू. 3.00 लाख का एक वार्षिक पुरस्‍कार नकद (मुख्‍य सहयोगी इकाई के लिए रू. 2.00 लाख और उत्‍कृष्‍ट समन्‍वयक इकाई के लिए रू. 1.00 लाख), एक प्रशस्ति पत्र तथा एक बैज (प्‍लैक) दिया जाना हैं। इस पुरस्‍कार के लिए ऐसी सभी एआईसीआरपी द्वारा आवेदन किया जाना चाहिए, जो कम से कम 10 वर्षों से कार्यरत हैं। अग्रेषित करने वाले प्राधिकारी, एआईसीआरपी और सर्वोत्‍तम समन्‍वय केंद्र द्वारा प्राप्‍त की गई सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण उपलब्धियों के संबध में स्‍पष्‍ट सिफारिश दे सकते हैं। परियोजना समन्‍वयकों द्वारा दावा की गई उपलब्धियों के उपयुक्‍त दस्‍तावेजी प्रमाण के साथ स्‍व-नामांकन भी स्वीकृत किए जाएंगे।

दिशानिर्देश और प्रपत्र डाउनलोड करें

1.3 पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय कृषि विज्ञान प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार, 2021: यह पुरस्‍कार कृषि में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग के लिए क्षेत्रीय एवं राष्‍ट्रीय स्‍तर पर कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) के बीच स्‍वस्‍थ प्रतिस्‍पर्धा को बढ़ाने के लिए दिया जाता है। सभी केवीके इन पुरस्‍कारों के लिए आवेदन प्रस्‍तुत करने के पात्र हैं। राष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रतियोगिता के लिए प्रमाण पत्र और प्रशस्तिपत्र के साथ कुल रू. 25.0 लाख की पुरस्‍कार राशि है। (प्रथम-रू.10.00 लाख, द्वीतीय-रू. 8.00 लाख, तृतीय-रू. 7.00 लाख) आवेदन/नामांकन निर्धारित प्रपत्र में अधिप्रमाणित करके निर्दिष्‍ट नामांकन प्राधिकारी द्वारा अग्र‍ेषित किए जाने चाहिए जो संबंधित केवीके द्वारा दिए गए विशिष्‍ट एवं सर्वाधिक उल्‍लेखनीय योगदान पर अपनी स्‍पष्‍ट सिफारिश दे सकते हैं। केवीके समन्‍वयक द्वारा दावा की गई उपलब्धियों के उपयुक्‍त दस्‍तावेजी प्रमाण के साथ स्‍व-नामांकन भी स्वीकृत किए जाएंगे।

दिशानिर्देश और प्रपत्र डाउनलोड करें

2: कृषि अनुसंधान में उत्‍कृष्‍टता के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार :

2.1 कृषि विज्ञानों में उत्‍कृष्‍ट अनुसंधान के लिए रफी अहमद किदवई पुरस्‍कार, 2021: कृषि और संबद्ध विज्ञानों में उत्‍कृष्‍ट अनुसंधान के लिए सम्‍मान प्रदान करने तथा कृषि अनुसंधान में उत्‍कृष्‍टता को प्रोत्‍साहित करने के लिए यह पुरस्‍कार कृषि वैज्ञानिकों को विनिर्दिष्‍ट क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए दिया जाता है। इस पुरस्‍कार योजना के तहत वार्षिक आधार पर कुल चार पुरस्‍कार, व्‍यापक विषय प्रभागों की श्रेणियों में (प्रत्येक के लिए एक) नामत: फसल एवं बागवानी विज्ञान, पशु एवं मात्स्यिकी विज्ञान, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन एवं कृषि अभियांत्रिकी और सामाजिक विज्ञान में प्रदान किए जाते हैं। प्रत्‍येक पुरस्‍कार के लिए रू. 5.00 लाख नकद तथा उसके साथ एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। इन पुरस्‍कारों के लिए कृषि अनुसंधान में लगे सभी भारतीय वैज्ञानिक और भारतीय कृषि से संबंधित क्षेत्रों में विदेश में कार्य करने वाले सभी भारतीय वैज्ञानिक पात्र हैं। सभी आवेदन निर्धारित प्रपत्र में प्रस्‍तुत किए जाने चाहिए, विधिवत रूप से अधिप्रमाणित किए जाने चाहिए और सक्षम प्राधिकारी द्वारा अग्रेषित/नामित किए जाने चाहिए जो स्‍पष्‍ट सिफारिश के साथ संबंधित वैज्ञानिक द्वारा दिए गए सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण योगदान पर अपनी स्‍पष्‍ट टिप्‍पणी दे सकते हैं। इसके अतिरिक्‍त, उत्‍कृष्‍ट वैज्ञानिकों द्वारा उपयुक्‍त दस्‍तावेजी प्रमाणों के साथ स्‍व-नामांकन भी स्वीकृत किए जाएंगे ।

दिशानिर्देश और प्रपत्र डाउनलोड करें

2.2 लाल बहादुर शास्‍त्री उत्‍कृष्‍ट युवा वैज्ञानिक पुरस्‍कार, 2021: लाल बहादुर शास्‍त्री उत्‍कृष्‍ट युवा वैज्ञानिक पुरस्‍कार प्रतिभावान युवा वैज्ञानिकों को उनके असाधारण मौलिक अनुसंधान योगदान को सम्‍मानित करने के लिए दिया जाता है। इस पुरस्‍कार के अंतर्गत प्रतिवर्ष कुल 4 पुरस्‍कारों में से प्रत्‍येक विषय श्रेणी में एक अर्थात् फसल एवं बागवानी विज्ञान, पशु एवं मत्‍स्‍य विज्ञान, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन एवं कृषि अभियांत्रिकी और सामाजिक विज्ञान के लिए प्रदान किया जाता है। व्‍यक्तिगत पुरस्‍कार रा‍शि के रूप में रू. 1.00 लाख नकद और यदि आइसीएआर द्वारा आवश्‍यक समझा जाता है तो रू. 10.00 लाख प्रतिवर्ष के बजट प्रावधान की तीन वर्षीय एक चैलेंज परियोजना+विदेश में प्रशिक्षण के लिए रू. 5.00 लाख (3 माह तक) प्रदान किए जाते हैं। चैलेंज परियोजना और विदेश प्रशिक्षण का संचालन/निगरानी आईसीएआर संबंधित विषय वस्‍तु प्रभाग द्वारा किया जाता है। ऐसे सभी युवा वैज्ञानिक जो (01 जनवरी, 2021 को) 40 वर्ष से कम आयु के हैं और जिनके पास डॉक्‍टरेट की डिग्री है तथा आईसीएआर-एसएयू की संस्‍था प्रणाली में नियमित आधार पर शिक्षण, अनुसंधान, प्रसार शिक्षा का कार्य कर रहे हैं तथा जो कम से कम लगातार पांच वर्ष से कृषि एवं संबद्ध विज्ञानों में अनुसंधान कार्य में लगे हुए हैं, इस योजना के तहत विचार किए जाने के लिए पात्र हैं। निर्दिष्‍ट नामांकन/अग्रेषण प्राधिकारी द्वारा अपनी संस्तुति में संबंधित वैज्ञानिक द्वारा किए गए सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण योगदानों का ब्योरा रेखांकित करते हुए सुस्‍पष्‍ट अनुशंसा की जानी अपेक्षित है। इसके अतिरिक्‍त, उत्‍कृष्‍ट वैज्ञानिकों द्वारा उपयुक्‍त दस्‍तावेजी प्रमाणों के साथ स्‍व-नामांकन भी स्वीकृत किए जाएंगे।

दिशानिर्देश और प्रपत्र डाउनलोड करें

2.3 पंजाबराव देशमुख उत्‍कृष्‍ट महिला वैज्ञानिक पुरस्‍कार, 2021: यह पुरस्‍कार केवल व्‍यक्तिश: महिला वैज्ञानिकों के लिए है। कृषि अनुसंधान के किसी कोर क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट भारतीय महिला वैज्ञानिक द्वारा उनकी उत्‍कृटता को मान्‍यता प्रदान करने के लिए एक वार्षिक पुरस्‍कार दिया जाएगा। भाकृअप/एनएआरएस के अन्‍दर या बाहर के मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान में कृषि और संबद्ध विषय/प्रसार में अनुसंधान में कार्यरत सभी महिला वैज्ञानिक इस पुरस्‍कार के पात्र हैं। इस पुरस्‍कार में रू. 1.00 लाख की नकद राशि, एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। सभी आवेदन निर्धारित प्रपत्र में प्रस्‍तुत किए जाने चाहिए और सक्षम प्राधिकारी द्वारा अग्रेषित किए जाने चाहिए। अग्रेषित करने वाले प्राधिकारी द्वारा, महिला वैज्ञानिकों द्वारा किए गए सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण योगदानों को रेखांकित करते हुए स्‍प्‍ष्‍ट अनुशंसा की जानी चाहिए। इसके अतिरिक्‍त, उत्‍कृष्‍ट वैज्ञानिकों द्वारा उपयुक्‍त दस्‍तावेजी प्रमाणों के साथ स्‍व-नामांकन भी स्वीकृत किए जाएंगे।

दिशानिर्देश और प्रपत्र डाउनलोड करें

2.4 कृषि एवं संबद्ध विज्ञानों में स्‍नातकोत्‍तर उत्‍कृष्‍ट डॉक्‍टोरल थीसिस अनुसंधान के लिए जवाहरलाल नेहरू पुरस्‍कार, 2021: कृषि एवं संबद्ध विज्ञानों के प्राथमिकता/अग्रणी क्षेत्रों में उच्‍च गुणवत्‍तायुक्‍त डॉक्‍टोरल थीसिस अनुसंधान को बढावा देने के लिए कृषि एवं संबद्ध विज्ञानों में स्‍नातकोत्‍तर उत्‍कृष्‍ट डॉक्‍टोरल थीसिस (शोध प्रबंध) अनुसंधान के लिए जवाहरलाल नेहरू पुरस्‍कार दिया जाता है। यह पुरस्‍कार कृषि एवं संबद्ध विज्ञानों में उत्‍कृष्‍ट मूल डॉक्‍टोरल अनुसंधान कार्य के लिए जिसमें प्रत्‍येक के लिए रू. 50,000 नकद, प्रशस्ति पत्र एवं रजत पदक (गोल्‍ड पॉलिश किया हुआ) के 4 पुरस्‍कार (फसल/बागवानी, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन/कृषि अभियांत्रिकी, पशु/मात्स्यिकी विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान से) वार्षिक रूप से दिया जाता है। यह पुरस्‍कार भारतीय विश्‍वविद्यालयों से कृषि विज्ञानों से संबंधित डॉक्‍टोरल अनुसंधान के लिए आरंभ किया गया है। इस पुरस्‍कार के लिए पीएच.डी डिग्री/ अंतिम डिग्री पुरस्‍कार दिए जाने वाले वर्ष से पिछले वर्ष अर्थात् वर्ष 2020 के अन्‍दर जारी की गई हो। इस पुरस्‍कार के लिए एक थीसिस पर केवल एक ही बार विचार किया जाएगा। अभ्‍यर्थी के पास पीएच.डी थीसिस के लिए उसके द्वारा किए गए अनुसंधान कार्य से कम से कम 2 अच्‍छे शोध पत्र >_ 6 की नास रेटिंग वाले किसी प्रख्‍यात जर्नल में उसके प्रकाशन अथवा स्‍वीकृति का प्रमाण उपलब्‍ध होना चाहिए। सभी आवेदन डॉक्‍टोरल थीसिस की प्रतिलिपि के साथ निर्धारित प्रपत्र में प्रस्‍तुत किए जाने चाहिए, विधिवत रूप से अधिप्रमाणित किए जाने चाहिए और सक्षम प्राधिकारी द्वारा अग्रेषित किए जाने चाहिए। अग्रेषित करने वाले प्राधिकारी, संबंधित शोधकर्ता द्वारा दिए गए सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण योगदान पर अपनी स्‍पष्‍ट अनुशसा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्‍त, उत्‍कृष्‍ट शोधकर्ताओं द्वारा उपयुक्‍त दस्‍तावेजी प्रमाणों के साथ स्‍व-नामांकन भी स्वीकृत किए जाएंगे।

दिशानिर्देश और प्रपत्र डाउनलोड करें

3: कृषि प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार 2021 :

3.1 कृषि एवं संबद्ध विज्ञानों में उत्‍कृष्‍ट अंतर-विषयक समूह अनुसंधान के लिए नानाजी देशमुख भाकृअप पुरस्‍कार, 2021: अंतर-विषय अनुसंधान को मान्‍यता प्रदान करने, प्रोत्‍साहन देने के लिए भाकृअप ने कृषि एवं संबद्ध विज्ञानों में उत्‍कृष्‍ट अंतर -विषयक समूह अनुसंधान के लिए भाकृअप पुरस्‍कार की स्‍थापना की है। कृषि विज्ञान के सभी विषयों में एक पुरस्‍कार वार्षिक रूप से दिया जाएगा। भारत में विशिष्‍ट विषयों में अंतर-विषयक समूह अनुसंधान में कार्यरत सभी कृषि वैज्ञानिक इसके पात्र हैं। समूह में कम से कम तीन मान्‍यता प्राप्‍त विषयों के वैज्ञानिक स्‍तर के प्रतिनिधि होने चाहिए और तकनीकी अधिकारी (टी6 और इससे ऊपर) के भी हो सकते हैं। वे प्रणाली आधारित समस्‍या समाधान मोड में स्‍वाभाविक रूप से अंतर विषयक समस्‍या से जुड़े समेकित अनुसंधान परियोजना पर कार्य कर रहे होने चाहिए। यह पुरस्कार एन ए आर एस के लिए समिति नहीं है और एन ए आर एस के बाहर के कृषि वैज्ञानिक भी पात्र है। पुरस्‍कार के रूप में नकद राशि रू. 5.00 लाख के अतिरिक्‍त प्रशस्ति पत्र और शील्‍ड प्रदान किया जाएगा। आवेदनों को अनिवार्य रूप से अनुशंसित प्रारूप में जमा किया जाना चाहिए और इन पर सक्षम अग्रेषण प्राधिकारी द्वारा संबंधित वैज्ञानिकों के दल द्वारा किए गए सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण योगदानों की स्‍पष्‍ट रूप से अनुशंसा की जानी चाहिए। वैज्ञानिक के उत्‍कृष्‍ट दल के नेतृत्‍वकर्ता द्वारा उपयुक्‍त दस्‍तावेजी प्रमाणों के साथ स्‍व-नामांकन भी स्वीकृत किए जाएंगे।

दिशानिर्देश और प्रपत्र डाउनलोड करें

3.2 जनजातीय कृषि प्रणाली में उत्‍कृष्‍ट अनुसंधान के लिए फखरूद्दीन अली अहमद पुरस्‍कार, 2021: यह पुरस्‍कार मुख्‍य रूप से किसी भी ऐसे व्‍यक्ति या दल (दो या तीन लोगों, यदि कोई हो) को दिया जाना है; जो कि देश के जनजातीय क्षेत्रों में अनुप्रयुक्‍त अनुसंधान और अनुप्रयोगों से जुडे हैं जिनका उद्देश्‍य जनजातीय कृषि प्रणाली से प्रत्‍यक्ष रूप से लागू मूल कार्य या जैविक संसाधनों और आजीविका में सुधार लाना है। इस पुरस्‍कार (एक) के अंतर्गत रू. 1.00 लाख नकद एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाता है + एक वर्ष के लिए भौगोलिक क्षेत्र में संबंधित विषय पर अध्‍ययन करने के लिए समान राशि का प्रावधान किया गया है। आवेदनों को अनिवार्य रूप से अनुशंसित प्रारूप में जमा किया जाना चाहिए और इसे सक्षम अग्रेषण प्राधिकारी वैज्ञानिक/वैज्ञानिकों के दल द्वारा किए गए सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण योगदानों को रेखांकित करते हुए सुस्‍पष्‍ट अनुशंसा कर सकता है। इसके अतिरिक्‍त, उत्‍कृष्‍ट वैज्ञानिकों द्वारा दावा की गई उपलब्धियों के समर्थन में उपयुक्‍त दस्‍तावेजी प्रमाणों के साथ स्‍व-नामांकन भी स्वीकृत किए जाएंगे।

दिशानिर्देश और प्रपत्र डाउनलोड करें

3.3 स्‍वामी सहजानंद सरस्‍वती उत्‍कृष्‍ट विस्‍तार वैज्ञानिक पुरस्‍कार, 2021: यह पुरस्‍कार कृषि विस्‍तार पद्धति और शिक्षा कार्य में उत्‍कृष्‍टता के लिए व्‍यक्तिगत विस्‍तार वैज्ञानिक/ अध्‍यापक को प्रदान किया जाता है। एक व्‍यक्तिगत पुरस्‍कार के लिए रू. 1.00 लाख और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। कृषि और संबद्ध विज्ञानों के सभी विषयों के लिए एक पुरस्‍कार निर्धारित किया गया है। आवेदनों को अनिवार्य रूप से अनुशंसित प्रारूप में जमा किया जाना चाहिए और इसे सक्षम अग्रेषण प्राधिकारी द्वारा अधिप्रमाणित और संबंधित वैज्ञानिक द्वारा किए गए सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण योगदानों के संबंध में स्‍पष्‍ट रूप से की गई सिफारिश के साथ अग्रसारित होना चाहिए। इसके अतिरिक्‍त, उत्‍कृष्‍ट वैज्ञानिकों द्वारा दावा की गई उपलब्धियों के समर्थन में उपयुक्‍त दस्‍तावेजी प्रमाणों के साथ स्‍व-नामांकन भी स्वीकृत किए जाएंगे।

दिशानिर्देश और प्रपत्र डाउनलोड करें

3.4 शुष्‍क भूमि कृषि प्रणाली में उत्‍कृष्‍ट अनुसंधान अनुप्रयोग के लिए वसंतराव नायक पुरस्‍कार, 2021: शुष्‍क भूमि कृषि प्रणाली और जल संरक्षण में उत्‍कृष्‍ट अनुसंधान और अनुप्रयोग को बढ़ावा देने हेतु वसंतराव नायक पुरस्‍कार 2021 दिया जाता है। उत्‍कृष्‍ट वैज्ञानिकों या विस्‍तार कार्यकर्ता को एक पुरस्‍कार के लिए रू. 1.00 लाख का वार्षिक नकद पुरस्‍कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। इस पुरस्‍कार के लिए वे सभी कृषि एवं उससे संबद्ध क्षेत्रों के वैज्ञानिक पात्र हैं जो भारत में शुष्‍क खेती भूमि में अनुसंधान/ प्रौद्योगिकी कार्यों से जुड़े हैं। इस पुरस्‍कार के लिए वैज्ञानिकों की छोटी अंतर-विषयक टीम, जिसमें अधिकतम 6 वैज्ञानिक हो सकते हैं, भी आवेदन कर सकते है। सभी आवेदन निर्धारित प्रपत्र में प्रस्‍तुत किए जाने चाहिए, विधिवत रूप से अधिप्रमाणित किए जाने चाहिए और सक्षम प्राधिकारी द्वारा अग्रेषित किए जाने चाहिए। अग्रेषण करने वाले प्राधिकारी, संबंधित वैज्ञानिक द्वारा किए गए सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण योगदानों को रेखांकित करते हुए सुस्‍पष्‍ट अनुशंसा संलग्‍न कर सकते हैं। इसके अतिरिक्‍त, उत्‍कृष्‍ट वैज्ञानिकों द्वारा दावा की गई उपलब्धियों के समर्थन में उपयुक्‍त दस्‍तावेजी प्रमाणों के साथ स्‍व-नामांकन भी स्वीकृत किए जाएंगे।

दिशानिर्देश और प्रपत्र डाउनलोड करें

4: किसानों द्वारा नवोन्‍मेष एवं प्रौद्योगिकी विकास के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार :

4.1 जगजीवनराम अभिनव किसान पुरस्‍कार/ जगजीवनराम नवप्रर्वतक किसान पुरस्‍कार, 2021: उन्‍नत प्रौद्योगिकियों और सस्‍य क्रिया पद्धतियों के विकास, अंगीकरण, उन्‍नयन और प्रसार में नवप्रर्वतक किसानों द्वारा सतत रूप से आय बढ़ाने हेतु दिए गए उत्‍कृष्‍ट योगदानों को मान्‍यता देने हेतु राष्‍ट्रीय स्‍तर पर किसानों को उनकी उपलब्धियों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्‍येक रू. 1.00 लाख के नकद पुरस्‍कार + अपने अनुसंधान का प्रसार करने के लिए देश की यात्रा करने हेतु समान राशि का अनुदान दिया जाएगा। निर्दिष्‍ट नामांकन/अग्रेषण अधिकारी द्वारा अपने अधिकारी क्षेत्रों में किसानों की पहचान और नामांकन किया जाएगा और विधिवत प्रमाणित नामांकन परिषद को अग्रेषित की जाएगी। नामांकन प्राधिकारी द्वारा नामांकितों द्वारा किए गए योगदानों को रेखांकित करते हुए नामांकन के लिए पूर्ण औचित्‍य देते हुए एक सुस्‍पष्‍ट अनुशंसा की जानी चाहिए।

दिशानिर्देश और प्रपत्र डाउनलोड करें

4.2 विविधीकृत कृषि के लिए एन.जी.रंगा किसान पुरस्‍कार, 2021: विविधीकृत कृषि के लिए नवप्रवर्तक किसानों के उत्‍कृष्‍ट योगदान को मान्‍यता देने हेतु भाकृअनुप द्वारा विविधीकृत कृषि के किसी भी क्षेत्र में रू. 1.00 लाख का वार्षिक पुरस्‍कार दिया जाता है। इस पुरस्‍कार के लिए पूर्व में भाकृअप पुरस्‍कार के लिए चयनित सभी किसान पात्र हैं जो पुरस्‍कार के मानदंडों को पूरा करते हैं। नामांकन प्राधिकारी द्वारा नामांकितों द्वारा किए गए योगदानों को रेखांकित करते हुए तथा नामांकन के लिए पूर्ण औचित्‍य देते हुए एक सुस्‍पष्‍ट अनुशंसा की जानी चाहिए।

दिशानिर्देश और प्रपत्र डाउनलोड करें

4.3 हलधर जैविक कृषि पुरस्‍कार, 2021: जैविक किसानों के उत्‍कृष्‍ट योगदान को मान्‍यता प्रदान करने के लिए भाकृअप द्वारा हलधर जैविक किसान पुरस्‍कार दिया जाता है। इस पुरस्‍कार के लिए स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र और रू. 1.00 लाख नकद दिए जाते हैं। यह पुरस्‍कार वार्षिक रूप से दिया जाता है। प्रक्षेत्र फसल/बागवानी फसल/औषधीय फसल/दुग्‍ध उत्‍पाद आदि के क्षेत्र में जैविक कृषि क्रियाकलापों में कोई जैविक प्रमाणित किसान/उत्‍पादक जो प्रमाणन अवधि सहित जैविक कृषि में 5 वर्ष का अनुभव रखता है, पुरस्‍कार का पात्र है। आवेदनों को अनिवार्य रूप से अनुशंसित प्रारूप में जमा कराया जाना चाहिए और इसे उपयुक्‍त रूप से सत्‍यापित तथा सक्षम अग्रेषण प्राधिकारी द्वारा अग्रेषित किया जाना चाहिए। इन पर सक्षम अग्रेषण प्राधिकारी द्वारा नामित किए गए सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण योगदानों के संबंध में स्‍पष्‍ट रूप से अनुशंसा की जानी चाहिए।

दिशानिर्देश और प्रपत्र डाउनलोड करें

4.4 पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय अंत्‍योदय कृषि पुरस्‍कार, 2021: खेती के टिकाऊ समेकित प्रारूपों (मॉडल) के विकास हेतु सीमांत, लघु एवं भूमिहीन किसानों के योगदानों को मान्‍यता देने हेतु भाकृअप द्वारा वार्षिक रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय अंत्‍योदय कृषि पुरस्‍कार दिया जाता है। इसके अंतर्गत स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र के अतिरिक्‍त रू. 1.00 लाख के तीन पुरस्‍कार वार्षिक रूप से दिए जाते हैं। नामांकन प्राधिकारी द्वारा, नामांकित किसानों द्वारा किए गए योगदानों को रेखांकित करते हुए तथा नामांकन के लिए पूर्ण औचित्‍य देते हुए एक सुस्‍पष्‍ट अनुशंसा की जानी चाहिए।

दिशानिर्देश और प्रपत्र डाउनलोड करें

सामान्‍य :

  1. इन पुरस्‍कारों के लिए आवेदन करने के लिए विहित पात्रता मानदंडों, दिशा-निर्देशों और प्रपत्र को आईसीएआर वेबसाइट (www.icar.org.in) से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदक हमारे समर्पित आईसीएआर पुरस्‍कार ई-मेल: (icar-award2018@gov.in) पर पीडीएफ फोर्मेट संक्षेप रूप में हो, जो 25-30 पृष्‍ठों से अधिक न हो तथा महत्‍वपूर्ण उपलब्धियां, साइटेशन (जहां कहीं लागू हो) पुरस्‍कार/अर्जित सराहनाएं और आवेदन प्रारूप के अनुसार अन्‍य महत्‍वपूर्ण विवरण रेखांकित की गई हों, में आवेदन दे सकते हैं। इसके अतिरिक्‍त, आवेदन की एक हार्ड कॉपी भी प्रस्‍तुत करें। संपूर्ण दस्‍तावेज के साथ ई-मेल द्वारा भेजे गए आवेदन/नामांकन जो उपयुक्‍त प्राधिकारी द्वारा विधिवत अग्रेषित और अनुशंसित हों, को डॉ. शिव प्रसाद किमोठी, सहायक महानिदेशक (समन्‍वयन), भाकृअप, कमरा सं. 204 ए, कृषि भवन, डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड, नई दिल्‍ली- 110001 को भेजें जो 31.01.2022 से पहले या उस दिन तक पहुंच सके। आवेदक एवं अग्रेषण नामांकन प्राधिकारी द्वारा सत्‍यापन हेतु मोबाइल नं. एवं ई-मेल के साथ सम्‍पर्क विवरण प्रदान किया जाना चाहिए।
  2. प्रत्‍येक उम्‍मीदवार के बारे में निर्णय, उसके द्वारा प्रस्‍तुत दस्‍तावेजों में यथा प्रकाशित मौलिकता और/या अनुसंधान कार्य/अन्‍वेषणों के अनुप्रयुक्‍त मानों के आधार पर लिया जाएगा जैसा कि उसके/उनके द्वारा प्रस्‍तुत दस्‍तावेजों में उल्‍लेखित किया गया है। पुरस्‍कार से संबंधित सभी मामलों में परिषद का निर्णय अंतिम होगा तथा इस बारे में किसी पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा।
×