16 नवंबर, 2021, री – भोई, मेघालय
भाकृअनुप – कृषिविज्ञान केंद्र, री-भोई, मेघालय ने आज प्रशिक्षण कार्यक्रम “आय बढ़ाने के लिए संरक्षित और खुले तरीके से शीतकालीन शब्जी उत्पादन” का आयोजन उमरोई जाइवा डेंग गांव, भोइरमबोंग ब्लोक, री – भोई जिला मेघालय में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन एओम कसीअर पीगरी पशुधन एवं कृषि सहकारिता समाज लिमि. (एकेपीएलएसीएलएल) उमरोई, मेघालय द्वारा किया गया।
डॉ. एम. मोकीदुल इस्लाम, प्रमुख वैज्ञानिक एवं प्रमुख, केवीके, री – भोई, मेघालया ने कहा कि केवीके री – भोई के द्वारा किसानों के जीवन स्तर के उत्थान के लिए कृषि कार्यक्रम एवं तकनीकि पूर्वोपाय प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि जिले में कार्य कर रहे सहकारिता समूह एवं स्वं-सहायता समूह को साथ मिलाकर बागवानी प्रोद्योगिकी को आगे बढ़ाने पर कार्य करने की जरुरत है।
इस अवसर पर प्रतिभागियों को मटर, पत्ता गोभी, शलजम, धनिया, पालक, फ्रेंच बीन्स और गाजर के बीज प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में कुल 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
(स्रोत: भाकृअनुप-कृषि विज्ञान केंद्र, री-भोई, मेघालय)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
टिवीटर पर फॉलो करना
इंस्टाग्राम पर लाइक करें