केवीके, री-भोई ने जनजातीय किसानों के लिए भाकृअनुप-आईआईएचआर के हस्तक्षेप पर आधारित प्रशिक्षण का किया आयोजन
केवीके, री-भोई ने जनजातीय किसानों के लिए भाकृअनुप-आईआईएचआर के हस्तक्षेप पर आधारित प्रशिक्षण का किया आयोजन

7 नवंबर 2023, री-भोई

कृषि विज्ञान केन्द्र, री-भोई के परिसर में आज भाकृअनुप-आईआईएचआर के सहयोग से केवीके, री-भोई द्वारा "भाकृअनुप-भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान (आईआईएचआर), बेंगलुरु, एनईएच क्षेत्र में बागवानी क्षमता को उजागर करने के लिए हस्तक्षेप" पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

KVK, Ri-Bhoi Organises Training on ICAR-IIHRs Interventions for Tribal Farmers

डॉ. मोकिदुल इस्लाम, पीएस एवं प्रमुख, केवीके, री-भोई ने उन्हें आदिवासी किसानों की आजीविका में सुधार के लिए उन्नत आईआईएचआर प्रौद्योगिकियों के महत्व, विशेष रूप से सब्जियों, खट्टे फलों, मधुमक्खियों और केले के उत्पादन के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में री-भोई जिले के थडनोंगियाव, लियारखला और मावबरी गांवों के 31 किसानों ने भाग लिया।

(स्रोत: भाकृअनुप-कृषि विज्ञान केन्द्र, री-भोई)

×