विभाग से संबंधित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन पर संसदीय स्थायी समिति ने भाकृअनुप-एनबीपीजीआर, नई दिल्ली का किया दौरा
29 जून, 2022, नई दिल्ली
विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन पर विभाग-संबंधित संसदीय स्थायी समिति आज यहां भाकृअनुप-राष्ट्रीय पादप आनुवांशिक संसाधन ब्यूरो, नई दिल्ली में राष्ट्रीय जीन बैंक के दौरे पर थी।
श्री जयराम रमेश, संसद सदस्य (राज्य सभा) एवं समिति के सदस्यों के साथ डॉ. त्रिलोचन महापात्र, सचिव (डेयर) और महानिदेशक (भाकृअनुप); डॉ. तिलक राज शर्मा, उप महानिदेशक (फसल विज्ञान), भाकृअनुप; डॉ देवेंद्र कुमार यादव, एडीजी (बीज), भाकृअनुप; डॉ. ए.के. सिंह, निदेशक, भाकृअनुप-आईएआरआई, नई दिल्ली के साथ भाकृअनुप, राज्यसभा सचिवालय, जैव प्रौद्योगिकी विभाग और पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी साथ में मौजूद थे।
समिति के अध्यक्ष ने भारत की स्वदेशी फसलों और जलवायु के अनुकूल फसलों और उनके महत्व पर वैज्ञानिकों के साथ बातचीत की।
समिति के सदस्यों को भाकृअनुप-एनबीपीजीआर, नई दिल्ली के नेशनल जीन बैंक के क्रायो जीन बैंक और बीज जीन बैंक की सुविधा के दीर्घकालिक भंडारण के बारे में अवगत कराया।
इससे पूर्व, डॉ. अशोक कुमार, निदेशक, भाकृअनुप-एनबीपीजीआर, नई दिल्ली ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।
(स्रोत: भाकृअनुप-राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो, नई दिल्ली)