भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा में कृषक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
दिनांक 2 फरवरी, 2023 अल्मोड़ा
भाकृअनुप.विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थानए अल्मोड़ा के प्रयोगात्मक प्रक्षेत्र हवालबाग में दिनांक 2 से 3 फरवरी 2023 को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के प्रति संवेदीकरण विषय पर कृषक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
जलवायु परिवर्तन के कारण कदन्न फसलें फसलोत्पादन के लिये आकस्मिक योजना बनाने हेतु एक मुख्य घटक है। अतः अन्तर्राष्ट्रीय कदन्न वर्ष 2023 के मद्देनजर कदन्न फसलों को अधिक लोकप्रिय बनाने के लिये विभिन्न कार्यक्रय इस कार्यशाला के प्रमुख आकर्षण रहेंगे।
कार्यशाला के दौरान तीन सत्रों नामतः जलवायु परिवर्तन में फसल प्रबन्धन कदन्न फसलें&भविष्य का भोजन एवं सामुदायिक विकास योजनाओं से आय वृद्वि के अन्तर्गत सात व्याख्यान दिये जायेंगे। कार्यशाला के प्रथम दिन पर्वतीय फसलों में एकीकृत कीट प्रबन्धन पर्वतीय क्षेत्रों में बेमौसमी सब्जी उत्पादन फसलोंत्पादन में सूक्ष्म जीवों को महत्व विषय पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिये जायेंगे तथा दूसरे दिन पर्वतीय क्षेत्रों मे कदन्न फसलों की वैज्ञानिक खेती कदन्न फसलों के पौष्टिक उत्पाद वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता तथा संगठन में महिला सशक्तिकरण विषय पर व्याख्यान होगा।
इस कार्यशाला में लगभग 200 कृषकों के साथ ही 70 विद्यार्थी भाग लेगें।
(भाकृअनुप.विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थानए अल्मोड़ा)