भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा द्वारा विकसित तकनीकियों का पूर्वोत्तर राज्यों में प्रसार हेतु इन्टरफेस बैठक आयोजित
27 – 29 जून, 2022, हवालबाग
भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के हवालबाग स्थित प्रयोगात्मक प्रक्षेत्र में 27 से 29 जून, 2022 तक संस्थान द्वारा विकसित तकनीक का पूर्वोत्तर राज्यों में प्रसार करने हेतु इन्टरफेस बैठक का आयोजन किया जा रहा है।
इस इन्टरफेस बैठक में विवेकानंद संस्थान के निदेशक, विभागाध्यक्ष एवं वैज्ञानिकों तथा पूर्वोत्तर राज्यों मुख्यतया मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, असम, मिजोरम, त्रिपुरा के कृषि एवं उद्यान निदेशक, उपनिदेशक, विषय वस्तु विशेषज्ञ, प्रक्षेत्र प्रबन्धक व अन्य अधिकारियों के मध्य विचारों का आदान-प्रदान भी होगा।
इसके दौरान, संस्थान द्वारा विकसित उन्नत तकनीक से आगंतुकों को अवगत कराया जाएगा तथा उनके राज्यों हेतु उपयुक्त तकनीक के प्रसार हेतु रणनीति बनायी जायेगी। इसके साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों के निदेशकों द्वारा उनके राज्यों का कृषि संबंधित ब्यौरा, वहां की स्थिति एवं मांग की जानकारी दी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि संस्थान विगत वर्षों मे, एनईएच (NEH) कार्यक्रम के अन्तर्गत विकसित तकनीक के प्रसार के लिए कृषि एवं उद्यान विभाग तथा अटारी जोन - 6 एवं 7 के सहयोग के साथ-साथ वहाँ की राज्य सरकारों के अनुरोध से उत्साहित होकर पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्यों में इस इन्टरफेस बैठक का आयोजन कर रहा है।
(स्रोत: भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, हवालबाग, अल्मोड़ा)