नारियल (टीएसपी) पर "किसानों-वैज्ञानिकों संवाद बैठक" का आयोजन
23 दिसंबर, 2021, रत्नागिरी
पाम सेंटर, रत्नागिरी, महाराष्ट्र पर भाकृअनुप-अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना ने आज नारियल पर" किसान-वैज्ञानिक-पारस्परिक बैठक(टीएसपी)" का आयोजन किया।
कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को लगभग 800 नारियल, 300 काली मिर्च, 200 जायफल और 100 दालचीनी के बीज वितरित किए गए।
महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में मसालों के साथ नारियल की अंतर-फसलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस बैठक में करोल, सयादे, पचगर और जोगलवाड़ी गांवों के 100 आदिवासी पुरुष और महिला किसानों ने भाग लिया।
(स्रोत: पाम पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना, भाकृअनुप-केंद्रीय वृक्षारोपण फसल अनुसंधान संस्थान, कासरगोड, केरल)